Stock Market Closing On 4th November 2022: आज पूरे दिन सीमित दायरे में ट्रेड करने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 60950 अंकों पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64 अंकों की उछाल के साथ 18,117 अंकों पर बंद हुआ है. माना जा रहा है कि यूरोपीय देशों के शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे इसके लिए भी भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी देखने को मिली है.
सेक्टर का हाल
बाजार में अलग अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. हालांकि ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी स्मॉलकैप तेजी के साथ बंद हुआ तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 शेयर गिरावट के साथ तो 27 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर गिरावट के साथ तो 18 शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अडानी इंटरप्राइजेज 6.76 फीसदी, हिंडाल्को 4.92 फीसदी, बजाज फिनसर्व 4.48 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.48 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.17 फीसदी, टाटा स्टील 2.70 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.19 फीसदी, यूपीएल 1.74 फीसदी और एसबीआई 1.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो हीरो मोटोकोर्प 2.17 फीसदी, सिप्ला 1.46 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.41 फीसदी, बीपीसीएल 1.23 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.12 फीसदी, इंफोसिस 1.09 फीसदी, एचयूएल 1.02 फीसदी, डिविज लैब 0.93 फीसदी, पावर ग्रिड 0.83 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें