Stock Market Closing On 30 November 2023: नवंबर महीने के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार उठापटक के बाद हरे निशान में क्लोज हुआ है. आईपीओ मार्केट के लिहाज से बाजार के लिए आज के दिन बेहद ऐतिहासिक रहा जहां टाटा टेक और गांधार ऑयल के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. पर सेकेंडरी मार्केट में बाजार में दिन के कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे जा लुढ़का. हालांकि बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 86 अंकों के उछाल के साथ 66,988 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 20,133 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


निवेशकों की संपत्ति में उछाल


आज के ट्रेड में मिड कैप स्मॉल कैप शेयरों में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ऐतिहासिक हाई 335 लाख करोड़ रुपये के ऊपर जा पहुंचा है. आज के ट्रेड में मार्केट कैप 335.58 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 333.35 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 2.33 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 


सेक्टर का हाल


आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, आईटी, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार है. दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ 17 गिरावट के साथ बंद हुए. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 3.07 फीसदी, एम एंड एम 1.90 फीसदी, सन फार्मा 1.31 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.28 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल 0.86 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 1.02 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.98 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Destination Weddings: डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा क्रेज, पर विदेश नहीं इन जगहों पर शादी करना ज्‍यादा पसंद कर रहे लोग