Stock Market Closing On 26 April 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र बेहतर रहा है. सुबह की गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी लौटी जिसके चलते लगातार तीसरे दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 60,300 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों के उछाल के साथ 17,814 अंकों पर बंद हुआ है.  

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, इंफ्रा जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जबकि मेटल्स, एनर्जी  सेक्टर. हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरकर बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,349.44 60,352.95 59,954.91 0.36%
BSE SmallCap 28,476.11 28,515.07 28,358.45 0.32%
India VIX 11.65 11.90 11.30 1.15%
NIFTY Midcap 100 31,228.85 31,250.35 31,028.55 0.15%
NIFTY Smallcap 100 9,516.30 9,525.25 9,475.45 0.46%
NIfty smallcap 50 4,354.30 4,363.10 4,330.20 0.75%
Nifty 100 17,645.55 17,657.70 17,549.70 0.26%
Nifty 200 9,264.10 9,270.00 9,214.30 0.25%
Nifty 50 17,813.60 17,827.75 17,711.20 0.25%

तेजी वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में पावर ग्रिड 2.32 फीसदी, नेस्ले 1.75 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.67 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.43 फीसदी, लार्सन 1.25 फीसदी, एचसीएल टेक 1.15 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.13 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.06 फीसदी टाटा मोटर्स 0.98 फीसदी, आईशऱ मोटर्स 0.94 फीसदी, एचयूएल 0.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

गिरने वाले शेयर्स 

गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.16 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.01 फीसदी, बजाज ऑटो 1 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.82 फीसदी, एनटीपीसी 0.73 फीसदी, रिलायंस 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

 

निवेशकों की बढ़ी संपत्ति 

शेयर बाजार में तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में बुधवार के कारोबारी सत्र में उछाल देखने को मिला है.  बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन बढ़कर 267.71 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो मंगलवार को 267 लाख करोड़ रुपये पर था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 71000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. 

ये भी पढ़ें 

KYC News Update: बगैर अपडेटेड केवाईसी के मोटे बैंक बैलेंस वाले खातों पर कस सकता है शिकंजा!