Stock Market Closing On 13th December 2022: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद मंगल साबित हुआ है. निवेशकों की तरफ से की गई खरीदारी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 403 अंकों या 0.65 के उछाल के साथ 62,533 तो निफ्टी 111 अंकों या 0.60 फीसदी के उछाल के साथ 16,608 अंकों पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 288.4 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 290 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. केवल एक ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.  इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनैंस और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे वहीं टाटा स्टील और मारुति के शेयर में गिरावट रही. 171 शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुए जिसमें यस बैंक, ब्रिटैनिया, सीजी पावर, पीएनबी शामिल है.  

एक्टिव स्टॉक्स 

कंपनी स्‍टॉक प्राइस प्रतिशत बदलाव प्राइस चेंज
यस बैंक 23.95 13.78 2.9
सुजलॉन एनर्जी 10.11 -1.46 -0.15
वोडाफोन आइडिया 7.91 -0.25 -0.02
यूको बैंक 29.05 19.79 4.8
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 39.6 17.51 5.9
इंडियन ओवरसीज बैंक 30.85 14.68 3.95
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र 32.65 10.49 3.1

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में 3.81 फीसदी , आईटी इंडेक्स में 1.12 फीसदी की तेजी रही. जबकि निफ्टी के रियल एस्टेट इंडेक्स 0.80 फीसदी की गिरावट रही है. निफ्टी बैंक में तेजी बरकरार है. निफ्टी बैंक 44000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने से कुछ ही फासले की दूरी पर रह गया. लेकिन बैंकिंग स्टॉक्स आज बाजार के स्टार रहे. यस बैंक का शेयर करीब 14 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. कई दिनों से गिरावट की मार झेल रहे आईटी स्टॉक्स में खरीदारी लौटी. 

कारोबारी सत्र के अंत में इन बैंकिंग शेयरों में जबरदस्‍त बढ़त


खुदरा महंगाई दर के आंकड़े में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी रही जो नवंबर महीने में घटकर 5.88 फीसदी पर आ चुकी है. इस वर्ष अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर जा पहुंची थी. हालांकि अक्टूबर महीने में आईआईपी के आंकड़े में 4 फीसदी गिरावट रही है.