बैंकिंग, रेलवे और पावर स्टॉक्स में खरीदारी से दौड़ा बाजार, इस हफ्ते लगातार पांचवें दिन हरे निशान में हुआ क्लोज
Share Market Update: आज के ट्रेड में जी20 समिट में रेल कनेक्टिविटी डील होने के आसार के चलते रेलवे स्टॉक्स में बड़ी तेजी देखी गई.
Stock Market Closing On 8 September 2023: हफ्ते के आखिरी और इस हफ्ते सभी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. रेलवे, पावर और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते आज के कारोबार सेशन में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आरबीआई के इंक्रीमेंटल सीआरआर वापस लेने के चलते भी बाजार में ये तेजी आई है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 333 अंकों के उछाल के साथ 66,599 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93 अंकों के उछाल के साथ 19,819 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, एऩर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. आज एक बार फिर मिड कैप इंडेक्स 383 अंकों के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई 40,977 अंकों पर बंद हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 32 तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए.
निवेशकों की संपत्ति में 320 लाख करोड़ के पार
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 320.92 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 319.07 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप में 1.85 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. ये पहला मौका है जब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट 320 लाख करोड़ रुपये के पार गया है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में एनटीपीसी 2.65 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.02 फीसदी, लार्सन 1.93 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.42 फीसदी, भारती एयरटेल 1.02 फीसदी, टाइटन 0.85 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि आईटीसी 0.71 फीसदी, विप्रो 0.58 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
G20 समिट से पहले IMF और FSB ने रिपोर्ट में कहा, Crypto पर बैन लगाने की जगह रेगुलेट करने की जरूरत