Stock Market Closing On 19th October 2022: इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. दिवाली से पहले निवेशक बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. बैंकिंग, एमएफसीजी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी के चलते आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 146 अंकों की तेजी के साथ 59,107 अंकों तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 17,516 अंकों पर बंद हुआ है.


बाजार भले ही हरे निशान में बंद हुआ हो लेकिन गिरने वाले शेयरों की तादाद तेजी वाले शेयरों से ज्यादा रही है. कुल 3671 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1652 शेयर तेजी के साथ तो 1761 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 158 शेयरों के बाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया. 228 शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है तो 146 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. निवेशकों की संपत्ति में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप बढ़कर 274.67 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. 


जिन सेक्टर में तेजी रही उनपर नजर डालें तो बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि ऑटो, आईटी, मेटल्स, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में मुनापावसूली देखी गई है. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में मामूली तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 20 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. 


चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो नेस्ले 2.14 फीसदी, एचडीएफसी 2.13 फीसदी, रिलायंस 1.88 फीसदी, आईटीसी 1.79 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.69 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.02 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 फीसदी, पावर ग्रिड 0.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.77 फीसदी, एसबीआई 1.64 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.54 फीसदी, एचसीएल टेक 1.41 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.12 फीसदी, इंफोसिस 1.03 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Investment in Property: कॉमर्शियल या रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी? कौन सी खरीदें जो अगले कुछ साल में पैसे बना कर भर दे आपकी जेब