Stock Market Closing On 28 November 2023: लंबी छुट्टी के बाद इस हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. मंगलवार का दिन बाजार में ज्यादातर सेक्टर्स के स्टॉक्स के लिए मंगल साबित हुआ. अडानी समूह और एनर्जी सेक्टर्स के स्टॉक्स में उछाल के चलते बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 204 अंकों की तेजी के साथ 66,174 अंकों पर क्लोज हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 19,890 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में एनर्जी स्टॉक्स में बड़ी खरीदारी देखी गई. निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 700 अंकों के करीब उछाल के साथ 29,253 अंकों पर बंद हुआ है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए. केवल हेल्थकेयर, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. आज का ट्रेड में एक बार मिड कैप स्टॉ़क्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी के चलते इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. आज निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर हरे निशान में जबकि 12 गिरकर बंद हुए जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 तेजी के साथ और 13 गिरकर क्लोज हुए.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के कारोबार में बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में शानदार तेजी देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 331.10 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 328.7 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में तेजी वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अडानी एंटरप्राइजेज 8.90 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 5.30 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.53 फीसदी, बीपीसीएल 3.39 फीसदी, कोल इंडिया 2.75 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. अपोलो हॉस्पिटल 0.64 फीसदी, आईटीसी 0.58 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें