Stock Market Closing On 11 October 2023: इजरायल और हमास युद्ध के चलते इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने के बाद लगातार दूसरे ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 393 अंकों की तेजी के साथ 66,473 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंकों के उछाल के साथ 19,811 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


सेक्टर का हाल 


आज के ट्रेड में एफएमसीजी स्टॉक्स में खऱीदारी के चलते निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. निफ्टी एनर्जी 0.89 फीसदी, मेटल्स, बैंकिंग, फार्मा, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, पीएसयू बैंक के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी अच्छी खरीदारी भी देखने को मिली है. आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 6 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर क्लोज हुए. 


निवेशकों की संपत्ति में तेज उछाल 


शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 321.61 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 319.75 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.86 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में विप्रो 3.39 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.09 फीसदी, रिलायंस 1.62 फीसदी, एचयूएल 1.57 फीसदी, नेस्ले 1.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एचसीएल टेक 1.51 फीसदी, टीसीएस 0.42 फीसदी, एसबीआई 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Funds: SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश पहली बार सितंबर 2023 में 16,000 करोड़ रुपये के पार, इक्विटी फंड्स में निवेश में 30% की गिरावट