Stock Market Closing: मामूली तेजी के साथ भारतीय शेयर बाजार हुआ बंद, मिडकैप शेयरों में दिखा जोश
Share Market Update: सेंसेक्स 21 अंकों की तेजी के साथ 62,293 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.65 अंकों की तेजी के साथ 18,512 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 25th November 2022: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है. बाजार में पूरे उठापटक देखी गई. लेकिन बाजार बंद होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 21 अंकों की तेजी के साथ 62,293 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.65 अंकों की तेजी के साथ 18,512 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बाजार में आज ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, कंजप्शन , एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही. बाजार में आज मिडकैप और स्मॉल सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ तो 21 गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी में गिरावट देखी गई और ये 43000 के नीचे जा फिसला है. और 91 अंकों की गिरावट के साथ 42,983 अंकों पर क्लोज हुआ है. निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में 6 तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में आज तेजी रही उनपर नजर डालें तो रिलायंस 1.34 फीसदी, विप्रो 1.16 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.01 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.98 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.86 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.79 फीसदी, टाटा स्टील 0.71 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52 फीसदी, लार्सन 0.39 फीसदी, टीसीएस 0.31 फीसदी, एनटीपीसी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
मुनाफावसूली वाले शेयर्स में नेस्ले 1.30 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.87 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.58 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.54 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.39 फीसदी, एचयूएल 0.34 फीसदी, एसबीआई 0.31 फीसदी, एचडीएफसी 0.30 फीसदी, एचसीएल टेक 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Amazon Black Friday Protest: बेहतर वेतन की मांग को लेकर 40 देशों में अमेजन के खिलाफ मेगा प्रदर्शन!