Share Market Closing: शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, इस हफ्ते लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए भारतीय बाजार
Stock Market Closing: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 86 अंकों की तेजी के साथ 55,550 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 16,630 अंकों पर बंद हुआ है.
![Share Market Closing: शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, इस हफ्ते लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए भारतीय बाजार Indian Stock Market Closes In Green On Fourth Consecutive Day In This week. Share Market Closing: शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, इस हफ्ते लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए भारतीय बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/2d5443f50342120c33bccfd3e99d7ff0_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing 11th March 2022: लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है., हालांकि शेयर बाजार ये तेजी बहुत छोटी रही है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 86 अंकों की तेजी के साथ 55,550 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 16,630 अंकों पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी. केवल आईटी और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में थोड़ी बिकवाली नजर आई है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 15 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए है. जबकि 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
चढ़ने वाले शेयर
सन फार्मा 3.69 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.92 फीसदी, पावर ग्रिड 1.80 फीसदी, आईटीसी 1.25 फीसदी, टाईटन 1.07 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.82 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.54 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.47 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
नेस्ले 1.56 फीसदी, मारुति 1.47 फीसदी, टाटा स्टील 0.80 फीसदी, एनटीपीसी 0.75 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.57 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.55 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.46 फीसदी, टीसीएस 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3458 शेयरों में से 2069 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं वहीं 1270 शेयर लाल निसान में बंद हुए हैं. 119 शेयरों के बाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 445 शेयर अपर सर्किट में बंद हुए है तो 133 शेयर लोअर सर्किट में बंद हुए है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)