Stock Market Update On 31st December 2021: साल 2021 का आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है. साल के आखिरी ट्रेडिंग दिन सेंसेक्स फिर से 58,000 के आंकड़े के पार चला गया. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 459 अंकों की तेजी के साथ 58,253 और निफ्टी 150 अंकों की शानदार तेजी के साथ 17,354 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में आज सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखी गई चाहे वो बैंकिंग हो या आईटी या एनर्जी. बाजार में आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखी गई. केवल ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखी गई.
चढ़ने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो हिंडाल्को 5.76 फीसदी, टाईटन 3.49 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.55 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.33 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.98 फीसदी, एसबीआई 1.94 फीसदी, ग्रासिम 1.79 फीसदी की तेजी बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और विप्रो जैसे शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें: GST Council Meeting: टेक्सटाइल पर जीएसटी बढ़ोतरी का फैसला हुआ वापस, फुटवियर पर रोलबैक नहीं
गिरने वाले शेयर्स
बाजार में शानदार तेजी के बावजूद साल के आखिरी कारोबारी दिन गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो कोल इंडिया, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एनटीपीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.