Stock Market Closing 21st October 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. इस हफ्ते पांचों कारोबारी सत्र में और लगातार छठे दिन शेयर बाजार में तेजी रही. दिवाली के पहले वाला ये हफ्ता निवेशकों के लिए शानदार रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 59,307 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की तेजी के साथ 17,576 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


आज के कारोबार सत्र में बीएसई पर कुल 3558 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1454 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. वहीं 1963 शेयरों में गिरावट देखी गई. 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 116 शेयरों के भाव लाइफटाईम हाई पर जा पहुंचा है. तो 58 शेयर अपने निचले लेवल पर जा गिरे हैं. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 274.37 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


आज बाजार में एक्सिस बैंक के शानदार नतीजों के बदौलत बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. लेकिन बैंकिंग सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही.  


आज के ट्रेडिंग सेशन में तेजी वाले शेयरों को देखें तो एक्सिस बैंक 9.03 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 900.40 रुपये पर बंद हुआ है. कोटक महिंद्रा बैंक भी 2.10 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.08 फीसदी, एचयूएल 2.04 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.91 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.54 फीसदी, ओएनजीसी 1.50 फीसदी, टाइटन 1.30 फीसदी, नेस्ले 1.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयरों पर गौर करें तो बजाज फाइनैंस 3.22 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.24 फीसदी, डिविज लैब 2.20 फीसदी, यूपीएल 1.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.54 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.53 फीसदी, लार्सन 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें