Stock Market Closing On 23rd November 2022: भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है. दिन के कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 363 अंक तो निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाजार के बंद होने से पहले मुनाफावसूली लौटी जिसके चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 61,510 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18,267 अंकों पर बंद हुआ है. 


सेक्टर्स का हाल 
बाजार में मेटल्स, आईटी, इंफ्रा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को छोड़ दें तो सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग, ऑटो, पीएसयू, फार्मा, मीडिया जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी 272 अंकों की तेजी के साथ 42,729 अंकों पर बंद हुआ है.  निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ तो 26 गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए.  


तेजी वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में खरीदारी देखी गई उसपर नजर डालें तो एसबीआई 1.44 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.43 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 1.31 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.85 फीसदी, सन फार्मा 0.76 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.74 फीसदी, एनटीपीसी 0.60 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.55 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.45 फीसदी, एचडीएफसी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में मुनाफासूली देखी गई उनपर नजर डालें तो पावर ग्रिड 1.08 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.66 फीसदी, भारती एयरटेल 0.54 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.51 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.50 फीसदी, एचयूएल 0.45 फीसदी, लार्सन 0.39 फीसदी, रिलायंस 0.31 फीसदी, नेस्ले 0.31 फीसदी, टीसीएस 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें


Amazon India Layoff: कर्मचारियों की छंटनी पर श्रम मंत्रालय ने अमेजन इंडिया को भेजा नोटिस!