Stock Market Closing: मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 419 तो निफ्टी 120 अंक नीचे फिसला
Share Market Update: बैंकिंग, आईटी, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही है. सेंसेक्स 61000 के नीचे बंद हुआ है लेकिन निफ्टी 18000 के लेवल को बरकरार रखने में सफल रहा है.
Stock Market Closing On 10th November 2022: गुरुवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराश करने वाला रहा है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 419 अंकों की गिरावट के साथ 61,000 के नीचे 60,613 पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 18,036 पर क्लोज हुआ है. निफ्टी 18,000 के लेवल को बरकरार रखने में सफल रहा है.
अलग-अलग सेक्टर का हाल
बाजार में आई गिरावट की आंधी ने सभी सेक्टर्स को अपनी चपेट में ले लिया. बैंकिंग, ऑटी, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया समेत रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरावट के बाद बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ तो 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ तो 23 गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार में कुल 3592 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1271 शेयर तेजी के साथ बंद हुए वहीं 2191 शेयर नीचे गिरकर बंद हुए. 126 के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 235 शेयरों में अपर सर्किट लगा है तो 173 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 281.61 लाख करोड़ रुपये रहा है.
जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो हीरो मोटोकोर्प 2.30 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.09 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.99 फीसदी, ओएनजीसी 0.87 फीसदी, भारती एयरटेल 0.82 फीसदी, यूपीएल 0.33 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.32 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.30 फीसदी, एचयूएल 0.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स 4.84 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.43 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.99 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.94 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.84 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.36 फीसदी, ग्रासिम 2.35 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-