Stock Market Closing On 7 July 2023: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा. निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते सेंसेक्स निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 505 अंकों की गिरावट के साथ 65,280 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165 अंकों की गिरावट के साथ 19,331 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बड़ गिरावट एफएमसीजी और बैंकिंग इंडेक्स में देखी गई. दोनों सेक्टर के स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते निफ्टी एफएमसीजी 823 अंक गिरकर 52,942 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी बैंक 414 अंकों गिकर 44,925 अंकों पर बंद हुआ है. आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरकर बंद हुए. केवल ऑटो, मीडिया और पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में तेजी रही. आज के कारोबार में मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में गिरावट देखी गई है, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 हरे निशान में बंद हुआ जबकि 25 गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ और 43 गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 65,240.09 65,898.98 65,175.74 -0.83%
BSE SmallCap 33,122.27 33,358.31 33,036.53 -0.31%
India VIX 11.53 12.07 11.08 -2.60%
NIFTY Midcap 100 36,076.80 36,403.60 35,953.05 -0.81%
NIFTY Smallcap 100 11,118.60 11,216.00 11,077.85 -0.44%
NIfty smallcap 50 5,055.75 5,111.50 5,040.25 -0.59%
Nifty 100 19,233.60 19,426.80 19,205.25 -0.84%
Nifty 200 10,178.10 10,277.85 10,163.25 -0.84%
Nifty 50 19,331.80 19,523.60 19,303.60 -0.85%

चढ़ने - गिरने वाले स्टॉक्स

आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 2.90 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.21 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.99 फीसदी एसबीआई 0.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि अडानी पोर्ट्स 2.88 फीसदी, पावर ग्रिड 2.76 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 2.69 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

 

निवेशकों को 2 लाख करोड़ का नुकसान 

आज के ट्रेड में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है. गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 301.70 लाख करोड़ रुपये था जो आज के कारोबार में घटकर 299.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. 

ये भी पढ़ें 

Inflation Update: वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर जताई चिंता, उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है अल नीनो का खामियाजा