Stock Market Closing On 07th June 2022: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ है.  खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर में मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते बाजार लाल निशान में जाकर बंद हुआ है. आज  का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 580 तो निफ्टी 158 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


बाजार का हाल 
मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 582 अंकों की गिरावट के साथ 55,094 अंकों पर  तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156 अंकों की गिरावट के साथ 16,406 अंकों पर क्लोज हुआ है.


सेक्टर का हाल 
शेयर बाजार में आज ऑटो, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़ दूसरे सभी सेक्टर्स जिसमें बैंकिंग, आईटी, मेटल्स शामिल है, गिरावट के साथ बंद हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी  और फार्मा सेक्टर में भी गिरावट देखी गई है.  निफ्टी के 50 शेयरों में 14 शेयर हरे निशान में तो 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 5 हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए .


चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के बाद कई शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए. जिसमें ONGC 5.13%, Coal India 1.39%, NTPC 1.32%, मारुति सुजुकी 1.28 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.18 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.81 फीसदी, महिंद्रा 0.64 फीसदी, बजाज ऑटो 0.45 फीसदी, भारती एयरटेल 0.34 फीसदी, बीपीसीएल 0.28 फीसदी, रिलायंस 0.19 फीसदी, पावर ग्रिड 0.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो टाइटन 4.45 फीसदी, यूपीएल 4.21 फीसदी, डॉ रेड्डी 3.76 फीसदी, ब्रिटानिया 3.11 फीसदी, लार्सन 3.09 फीसदी, एचयूएल 3.02 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.58 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.37 फीसदी, टीसीएस 1.99 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


 


ये भी पढ़ें 


Income Tax E-Filing Portal: फिर टैक्सपेयर्स को करना पड़ रहा E-Filing वेबसाइट में दिक्कतों का सामना, टैक्स विभाग ने इंफोसिस से समस्या दूर करने को कहा


RBI MPC Meeting: जानिए क्यों बैंकों ने की RBI से मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी बैठक में CRR नहीं बढ़ाने की अपील?