Stock Market Closing On 17th November 2022: भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. ऑटो, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में गिरावट रही. इससे पहले बाजार में पूरे दिन उतार चढ़ाव देखा गया लेकिन आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 230 अंकों की गिरावट के साथ 61,750 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 65 अंक नीचे 18,243 पर बंद हुआ है. 


सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. केवल सरकारी बैंकों, रियल एस्टेट और इंफ्रा सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी गिरकर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 8 शेयर तेजी के साथ बंद हुए वहीं 22 शेयरों में गिरावट रही. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ तो 33 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में 3616 शेयरों में ट्रेडिंग देखी गई जिसमें 1520 शेयर तेजी के साथ तो 1989 शेयर गिरकर बंद हुए. 123 शेयर के भाव 52 हफ्ते के हाई पर ट्रेड कर रहा था तो 59 शेयर 52 हफ्ते के निचले लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बाजार का मार्केट कैप घटकर 283.16 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


चढ़ने वाले शेयर्स
आज के ट्रेडिंग सेशन में टाटा कंज्यूमर 2.14 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 1.56 फीसदी, लार्सन 1.30 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी, भारती एयरटेल 0.59 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.59 फीसदी, पावर ग्रिड 0.55 फीसदी, यूपीएल 0.51 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.39 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.33 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में गिरावट रही उनपर नजर डालें तो टाइटन कंपनी का शेयर 2.36 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.13 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.95 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.76 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.75 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.63 फीसदी, हिंडाल्को 1.55 फीसदी, बजाज ऑटो 1.42 फीसदी, एचडीएफसी 1.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट, दिग्गज निवेशक ने ब्लॉक डील में बेचे 1700 करोड़ रुपये के शेयर्स