Stock Market Closing On 12th January 2023: भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने रिकवरी दिखाई है. एक समय सेंसेक्स 480 अंको नीचे तो निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन निचले लेवल से बाजार में थोड़ी खरीदारी लौटी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 147 अंकों की गिरावट के साथ 60,000 के नीचे 59,958 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 17,858 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टोरल रिपोर्ट 

बाजार में गिरावट के बावजूद, आईटी, ऑटो, मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, एनर्जी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , हेल्थकेयर , ऑयल एंड गैस , मेटल्स सेक्टर के शेयर में बिकावली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकावली देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर गिरावट तो 15 तेजी के साथ बंद हुए. जबकि एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो 24 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 59,958.03 60,290.35 59,632.32 -0.25%
BSE SmallCap 28,795.33 28,945.89 28,690.61 -0.02%
India VIX 15.28 16.0425 14.42 -1.04%
NIFTY Midcap 100 31,360.10 31,566.50 31,236.70 -0.31%
NIFTY Smallcap 100 9,647.65 9,704.10 9,596.85 -0.07%
NIfty smallcap 50 4,327.10 4,351.30 4,302.65 -0.09%
Nifty 100 18,028.30 18,105.15 17,932.75 -0.14%
Nifty 200 9,443.55 9,484.90 9,395.30 -0.17%
Nifty 50 17,858.20 17,945.80 17,761.65 -0.21%

आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.81 फीसदी, लार्सन 1.66 फीसदी, एचसीएल टेक 1.62 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.08 फीसदी और नेस्ले 0.74 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि रिलायंस 2.11 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.54 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.40 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 279.93 लाख करोड़ रुपये रहा है. 3652 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1613 शेयर तेजी के साथ तो 1883 गिरावट ते साथ बंद हुए. 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. 113 शेयरों के प्राइस ने अपने लाइफ टाइम हाई को छूआ तो 50 शेयर 52 हफ्ते के निचले लेवल पर जा गिरा. आज के कारोबार सत्र में 233 शेयर में अपर सर्किट लगा है. 
 

ये भी पढ़ें 

Paytm Share Crash: अलीबाबा ने ब्लॉकडील में बेचे पेटीएम के शेयर्स, 9 फीसदी औंधे मुंह गिरा स्टॉक!