Stock Market Closing On 7th February 2023: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा है. इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 अंकों पर बंद हुआ है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 17,721 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट 

आज के ट्रेडिंग सेशन ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही जबकि बैंकिंग, ,रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 20 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेडिंग सेशन में मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,270.78 60,655.14 60,063.49 -0.39%
BSE SmallCap 27,955.04 28,077.64 27,875.33 -0.16%
India VIX 14.13 14.88 13.665 -3.83%
NIFTY Midcap 100 30,663.80 30,760.15 30,502.80 -0.02%
NIFTY Smallcap 100 9,399.65 9,495.00 9,371.60 -0.71%
NIfty smallcap 50 4,244.85 4,292.15 4,235.40 -0.79%
Nifty 100 17,569.70 17,654.90 17,504.25 -0.24%
Nifty 200 9,207.30 9,249.45 9,171.25 -0.21%
Nifty 50 17,721.50 17,811.15 17,652.55 -0.24%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

कोटक महिंद्रा 1.48 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.03 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.83 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.66 फीसदी, लार्सन 0.61 फीसदी, टीसीएस 0.31 फीसदी, एसबीआई 0.21 फीसदी, पावर ग्रिड 0.05 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.23 फीसदी, आईटीसी 2.65 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.72 फीसदी, एचसीएल टेक 1.58 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.50 फीसदी, सन फार्मा 1.48 फीसदी, एचयूएल 1.33 फीसदी, विप्रो 1.07 फीसदी, अलट्राटेक सीमेंट 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.   


निवेशकों की संपत्ति में तेज उछाल 

शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 266.05 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि सोमवार को ये 266.54 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 49000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. 

ये भी पढ़ें 

Layoffs in Startups: इंडियन स्टार्टअप्स ने जनवरी में जुटाए 1.2 अरब डॉलर, फिर भी 2 हजार से ज्यादा की गई नौकरी