Stock Market Closing On 21st November 2022: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराश करने वाला रहा है. सुबह भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला और पूरे दिन बाजार में मुनाफावसूली जारी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148 अंक नीचे 18,159 अंकों पर बंद हुआ है. 


सेक्टर का हाल 
बाजार में सरकारी क्षेत्रों के बैंकों, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर में केवल तेजी रही जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एनर्जी, फार्मा, एफएमसीजी,, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप इंडेक्स जहां गिरावट के साथ बंद हुआ है वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. 


बाजार में आज 3772 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1517 शेयर तेजी के साथ तो 2077 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 135 शेयर के भाव ने नई उंचाईयों को छूआ है तो 278 शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला है. बाजार का मार्केट कैप घटकर 280.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. 


तेजी वाले शेयर्स 
बाजार में जिन शेयरों में तेजी रही है उनपर नजर डालें तो भारती एयरटेल 1.70 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.22 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.21 फीसदी, एचयूएल 0.76 फीसदी, पावर ग्रिड 0.39 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.23 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.19 फीसदी, बीपीसीएल 2.04 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 0.45 फीसदी, सिप्ला 0.19 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 
जिन शेयर में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो ओएनजीसी 4.44 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.95 फीसदी, हिंडाल्को 1.84 फीसदी, एचडीएफसी 1.81 फीसदी, रिलायंस 1.80 फीसदी, टीसीएस 1.79 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.72 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.68 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.66 फीसदी जेएसडब्ल्यु 1.65 फीसदी ती गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Milk Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट, जानें जुलाई 2021 के बाद कितनी बार बढ़े दूध के दाम?