Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी मुनाफावसूली का दौर जारी रहा. सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन उपरी स्तरों से निवेशकों द्वारा फ्रॉफिट बुक करने के चलते बाजार लाल निशान में आ गया. एक वक्त सेंसेक्स में 1100 तो निफ्टी में 234 अंकों की गिरावट देखी गई. हालाकि बाजार के बंद होने से पहले निचले स्तरों पर निवेशकों द्वारा खरीदारी लौटी जिसके चलते बाजार थोड़ा संभला. गुरुवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ 60,923 निफ्टी 88 प्वाइंट की गिरावट के साथ 18,178 अंकों पर बंद हुआ.
बढ़ने वाले शेयर
बड़े शेयरों में आज के कारोबार में सबसे अच्छी तेजी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में देखने को मिली जो 6.51% बढ़कर 2145 पर बंद हुआ, HDFC का शेयर में 47.45 रुपये बढ़कर 2842.90 रुपये, ICICI Bank का शेयर 11.30 रुपये बढ़कर 756.85 रुपये, Grasim का शेयर 3.15 फीसदी बढ़कर 1745.80 रुपये, टाटा मोटर्स का शेयर 4.33 फीसदी बढ़कर 508 रुपये बंद हुआ.
IRCTC के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक
IRCTC के शेयर में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. 32 फीसदी तक गिरने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में आज खरीदारी लौटी. 3.13 फीसदी बढ़कर IRCTC का शेयर 4573 रुपये पर बंद हुआ.
IT कंपनियों के शेयर में गिरावट
आईटी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में रिलायंस, इंफोसिस और हिंडाल्को के शेयरों में गिरावट देखी गई. Asian Paints के शेयर में भी निवेशकों ने मुनाफावसूली की. एशियंट पेंट्स का शेयर 5.29 फीसदी गिरकर 3002 रुपये पर बंद हुआ, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 2622.50 रुपये, इंफोसिस का शेयर 2.70 फीसदी घटकर 1753.65 रुपये और हिंडाल्को का शेयर 3.74 फीसदी घटकर 493.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं आईटी शेयरों में COFORGE 6.39 फीसदी घटकर 5448.45 रुपये और Mindtree 6.37 फीसदी की गिरावट के साथ 4475.40 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें