Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 61,663 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 18,307 पर बंद हुआ है.
![Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार Indian Stock Market Closes in Red ON Last Trading Day Of Week Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/af4324ce5e12ff8afac9f61053e917e2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 18th November 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था. लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट आ गई. हालांकि बाजार ने निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी दिखाई है बावजूद लाल निशान में क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 61,663 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 18,307 पर बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
बाजार में आज पीएसयू बैंक इंडेक्स और रियल एस्टेट के अलावा सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और इंफ्रा जैसे सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में 14 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए तो 36 शेयरों में गिरावट रही. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में कुल 3626 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1443 तेजी के साथ तो 2054 गिरकर बंद हुए. बाजार में मार्केट कैप घटकर 282.32 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
चढ़ने वाले शेयर
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचयूएल 0.99 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.86 फीसदी, एलसीएल टेक 0.77 फीसदी, एसबीआई 0.58 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.44 फीसदी, इंफोसिस 0.38 फीसदी, एचडीएफसी 0.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.28 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट रही उसपर गौर करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.46 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.57 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.53 फीसदी, एनटीपीसी 1.52 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.52 फीसदी, भारती एयरटेल 1.07 फीसदी, आईटीसी 0.70 फीसदी विप्रो 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)