2023 के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में लाल निशान में शेयर बाजार हुआ बंद, पर इस साल निवेशकों की संपत्ति में हुआ 82 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
Market Capitalisation: 2022 के आखिरी सत्र में मार्केट कैप 282 लाख करोड़ रुपये रहा था जो अब 364 लाख करोड़ पर जा पहुंचा है.
Stock Market Closing On 29 December 2023: साल 2023 को शेयर बाजार ने शानदार नोट पर अलविदा कह दिया. साल के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स - निफ्टी तो गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में हरियाली बरकरार रही जो पूरे साल में देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के साथ 72,240 अंकों पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 21,730 पर क्लोज हुआ है.
2023 में जोरदार भागा सेंसेक्स - निफ्टी
साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र 30 दिसंबर को सेंसेक्स 60,840 अंकों पर बंद हुआ जो आज 72,240 पर क्लोज हुआ है. यानि एक साल में सेंसेक्स में 18.73 फीसदी का उछाल आया है. जबकि 2022 के आखिरी सत्र में निफ्टी 18,105 पर क्लोज हुआ था जो 2023 के आखिरी सत्र में 21,731 पर बंद हुआ है. एक साल में निफ्टी में 3625 अंक या 20 फीसदी का उछाल आया है.
रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप साल के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है. आज के सत्र में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 364.05 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 363 लाख करोड़ रुपये था. एक साल पहले 2022 के आखिरी ट्रेडिंग सत्र से तुलना करें तो निवेशकों की संपत्ति में 82 लाख करोड़ रुपया का इजाफा देखने को मिला है. 2022 के आखिरी सत्र में मार्केट कैप 282.44 लाख करोड़ रुपये रहा था. बाजार के 2023 में शानदार प्रदर्शन पर पैनटोमैथ कैपिटल एडवाइर्स के महावीर लुनावत ने कहा कि, वैश्विक अनिश्चिततता के बावजूद भारत 2023 कैलेंडर ईयर को बेहद आशावादी होकर विदा कर रहा है. मजबूत डिमांड के माहौल के साथ फेस्टिवल चीयर्स आगे भी जारी रहने वाला है, जिससे 2024 में भी मजबूती जारी रहने की उम्मीद है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में ऑटो और एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मी़डिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भारी खरीदारी रही. जबकि बैंकिंग आईटीऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, एनर्जी फार्मा स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी जारी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें