Stock Market Closing On 15th March 2023: इस हफ्ते लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह तेजी के साथ खुलने और दोपहर तक तेजी के साथ ट्रेड करने के बावजूद बाजार में तेजी कायम नहीं रही. और निवेशकों के बिकवाली के चलते भारतीय बाजार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 338 अंकों की गिरावट के साथ 57,553 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ 16,972 अंकों पर बंद हुआ है.   

सेक्टर अपडेट

आज के ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, मेटल्स, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि स्माल कैप और मिडकैप शेयरों में तेजी देखी गई है. निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरकर बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 57,548.00 58,473.63 57,455.67 -0.61%
BSE SmallCap 27,155.76 27,448.80 27,141.61 0.00
India VIX 16.30 16.51 14.52 0.00
NIFTY Midcap 100 29,971.25 30,248.25 29,919.95 0.00
NIFTY Smallcap 100 9,080.15 9,160.65 9,062.00 0.00
NIfty smallcap 50 4,107.45 4,140.75 4,099.50 0.01
Nifty 100 16,825.05 17,044.10 16,795.50 -0.37%
Nifty 200 8,840.90 8,951.40 8,826.05 -0.31%
Nifty 50 16,972.15 17,211.35 16,938.90 -0.42%

गिरने-चढ़ने वाले शेयर

आज के ट्रेड में एशियन पेंट्स 2.99 फीसदी, टाटा स्टील 2.07 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.76 फीसदी, लार्सन 1.47 फीसदी, पावर ग्रिड 1.44 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.12 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि भारती एयरटेल 2 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.85 फीसदी, रिलायंस 1.74 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.54 फीसदी, एसबीआई 1.49 फीसदी, एचयूएल 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों को फिर हुआ नुकसान 

आज शेयर बाजार में गिरावट के निवेशकों को फिर नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो मंगलवार को 256.53 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 77,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

High Air Fare: एयरलाइंस के मनमाने हवाई किराये वसूलने पर संसद की स्थाई समिति ने जताई चिंता, लोअर- अपर बैंड फिक्स करने की सिफारिश की