Stock Market Closing On 25 October 2023: इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग सत्र में गिरावट रही. इजरायल हमास युद्ध से बाजार में बेचैनी बनी हुई है. सुबह हालांकि बाजार हरे निशान में खुला था लेकिन दोपहर के ट्रेड में बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 522 अंकों की गिरावट के साथ 64,049 अंकों पर क्लोज हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंकों की गिरावट के साथ 19,122 अंकों पर बंद हुआ है. 


क्यों गिर रहा शेयर बाजार

इजरायल और हमास युद्ध थमने की संभावना नजर नहीं आ रही. वहीं ये युद्ध के पश्चिम एशिया के दूसरे देशों तक फैलने का डर है जिसके चलते शेयर बाजार डरा हुआ है. ऐसा हुआ तो कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आ सकती है. वहीं अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड पर यील्ड 5 फीसदी के पार जा पहुंचा है. इसके चलते भी बाजार में दबाव है. अमेरिकी में ब्याजदरें बढ़ने की संभावना बरकरार है.   

सेक्टर के हाल 

आज के ट्रेड में आईटी, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि केवल मेटल्स सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक के इंडेक्स में भी तेजी रही. हालांकि निफ्टी का बैंकिंग इंडेक्स 320 अंक नीचे गिरकर 42,832 पर क्लोज हुआ है. निफ्टी बैंक के 12 से 8 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 64,049.06 64,787.08 63,912.16 -0.81%
BSE SmallCap 36,321.61 37,061.06 35,868.71 -0.77%
India VIX 11.31 12.18 9.97 3.74%
NIFTY Midcap 100 38,564.25 39,083.40 38,187.65 -0.65%
NIFTY Smallcap 100 12,433.50 12,645.85 12,266.00 -0.24%
NIfty smallcap 50 5,727.95 5,825.55 5,643.10 -0.30%
Nifty 100 19,034.40 19,264.90 18,977.15 -0.81%
Nifty 200 10,185.75 10,310.55 10,145.05 -0.78%
Nifty 50 19,122.15 19,347.30 19,074.15 -0.83%

निवेशकों को बड़ा नुकसान 

बाजार में गिरावट के चलते बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में फिर से कमी आई है. आज बाजार बंद होने पर बीएसई का मार्केट कैप 309.33 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले ट्रेडिंग सत्र में 311.30 लाख करोड़ रुपये रहा थाययानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपया का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढें 

Cello World IPO: 30 अक्टूबर को खुल रहा है 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ, कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड