LIC IPO GMP: शेयर बाजार में गिरावट का असर, ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम रेट हुआ आधा
LIC IPO News: एलआईसी आईपीओ केवल 42 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि दो दिन पहले ये 85 रुपये के प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहा था.
LIC IPO News: क्या एलआईसी के आईपीओ के प्रति निवेशकों का उत्साह घट रहा है? क्या एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड महंगा है? क्या शेयर बाजार में गिरावट का असर एलआईसी के आईपीओ पर पड़ रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि ग्रे मार्केट में एलआईसी का शेयर का प्रीमियम रेट घटकर आधा हो चुका है. एलआईसी आईपीओ केवल 42 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि दो दिन पहले ये 85 रुपये के प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहा था.
9 मई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा आईपीओ
4 से 9 मई तक रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के सब्सक्रिप्शन के लिए एलआईसी का आईपीओ खुला रहेगा. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये रुपये तय किया गया है. आईपीओ के जरिए 20,557 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
आईपीओ प्राइस पर डिस्काउंट
एलआईसी अपने आईपीओ में निवेश करने वाले पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट दे रही है. पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा तो रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 40 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.
छुट्टी के दिन भी कर सकेंगे आवेदन
अगर आप एलआईसी के आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं लेकिन व्यस्तता के चलते नहीं कर पा रहे हैं तो आप शनिवार 7 मई और रविवार 8 मई को भी एलआईसी के आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि एलआईसी के आईपीओ के लिए बिडिंग प्लेटफॉर्म सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा जिसमें 7 और 8 मई शनिवार और रविवार का दिन भी शामिल है. यानि आप इस हफ्ते छुट्टी के दिन आराम से एलआईसी के आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं.
17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग
12 मई को निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिया जाएगा और 16 मई तक निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Jet Airways: 3 सालों बाद फिर से जेट एयरवेज ने भरा उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट