Stock Market Closing On 22nd December 2022: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरूवार का कारोबारी सत्र बहुत ही डरावना रहा. कोरोना के आने के डर से सरकार हाई लेवल मीटिंग कर रही है तो पांबदियों और अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से शेयर बाजार में घबराहट है. जैसे ही ये खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं हरे निशान में खुलने वाले बाजार में गिरावट आ गई. और पूरे दिन बाजार में ये उठापटक जारी रहा. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 60,826 पर तो निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18,127 अंकों पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टर के शेयर फिसले

इससे पहले सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के बाद अपने हाई से 830 अंक नीचे  जा फिसला तो निफ्टी अपने हाई से 250 अंक नीचे जा फिसला. शेयर बाजार में आज गिरावट की मार से कोई भी सेक्टर नहीं बचा. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा, मेटल्स जैसे सभी सेक्टर के शेयरों में बारी गिरावट रही. मिडकैप और स्मालकैप शेयरों की भी जबरदस्त पिटाई हुई. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,804.55 61,464.38 60,637.24 -0.43%
BSE SmallCap 28,419.08 29,189.61 28,235.25 -1.83%
India VIX 15.19 16.30 14.44 -2.41%
NIFTY Midcap 100 31,336.65 31,856.85 31,093.15 -0.87%
NIFTY Smallcap 100 9,637.50 9,881.90 9,545.40 -1.61%
NIfty smallcap 50 4,319.10 4,412.25 4,273.60 -1.31%
Nifty 100 18,277.85 18,484.95 18,212.50 -0.45%
Nifty 200 9,556.45 9,671.05 9,519.05 -0.51%
Nifty 50 18,127.35 18,318.75 18,068.60 -0.39%

तेजी और गिरने वाले शेयर 

बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 0.71 फीसदी, इंफोसिस में 0.68 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.58 फीसदी, एशियन पैंट्स 0.65 फीसदी, सन फार्मा 0.52 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 0.34 फीसदी की तेजी रही. जबकि बजाज फिनसर्व का शेयर  2.63 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.37 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.08 फीसदी, लार्सन 1.70 फीसदी, टाटा स्टील 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों को बड़ा नुकसान 

शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को आज भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. निवेशकों के 2.30 लाख करोड़ रुपये आज के कारोबारी सत्र में डूब गए.  बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 280.53 लाख करोड़ रुपये रहा जो बुधवार को 282.84 लाख करोड़ रुपये रहा था.