Stock Market Closing On 24th March 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. निवेशकों की बिकवाली बाजार में आज भी देखने को मिली. इस गिरावट के बाद निफ्टी फिर 17,000 के आंकड़े के नीचे जा फिसला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 57,527 अंकों पर बंद हुआ है. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 131 अंकों की गिरावट के साथ 16,945 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट 

बाजार में आज सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, एनर्जी, आयल एंड गैस, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर तेजी के साथ तो 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 40 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 57,527.10 58,066.40 57,422.98 -0.69%
BSE SmallCap 26,767.00 27,188.43 26,732.13 -1.37%
India VIX 15.24 15.43 14.2025 0.0518
NIFTY Midcap 100 29,565.45 29,944.75 29,504.40 -1.17%
NIFTY Smallcap 100 8,923.90 9,099.85 8,903.55 -1.67%
NIfty smallcap 50 4,092.05 4,168.30 4,081.95 -1.45%
Nifty 100 16,831.80 16,998.40 16,806.10 -0.75%
Nifty 200 8,828.10 8,918.75 8,814.25 -0.80%
Nifty 50 16,945.05 17,109.45 16,917.35 -0.77%

चढ़ने वाले शेयर 

आज के कारोबार में सिप्ला 0.94 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.74 फीसदी, इंफोसिस 0.44 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.39 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 0.24 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.23 फीसदी, डिविज लैब 0.14 फीसदी, पावर ग्रिड 0.11 फीसदी, विप्रो 0.07 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.03 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.


गिरने वाले शेयर 

जिन शेयरों में गिरावट पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 3.83 फीसदी, बजाज फाइनैंस 3.15 फीसदी, अडानी एँटरप्राइजेज 2.97 फीसदी, टाटा स्टील 2.67 फीसदी, हिंडाल्को 2.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.59 फीसदी कोल इंडिया 2.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों को नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 254.53 लाख करोड़ पर आ लुढ़का है जो गुरुवार को 257.10 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 2.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

NPS Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस को बनाया जाएगा और आकर्षक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने किया कमिटी गठित