Stock Market Closing On 21st Decemeber 2022: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले और इसे लेकर भारत सरकार  के  रिव्यू मीटिंग का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. मुनाफावसूली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 61000 अंकों के नीचे जा लुढ़का तो निफ्टी 18,200 के नीचे जा फिसला. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 61,067 पर बंद हुआ तो एनएसई का निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 18,199 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल

बाजार में अचानक आई इस गिरावट में बैंकिंग, एफएमसीजी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, ऑटो, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. केवल फार्मा, ऑटो, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 741 अंक या 1.71 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 61,056.21 62,006.46 60,938.38 -1.05%
BSE SmallCap 28,907.95 29,811.52 28,885.86 -2.33%
India VIX 15.56 16.01 12.4625 12.94%
NIFTY Midcap 100 31,610.30 32,387.25 31,518.55 -1.58%
NIFTY Smallcap 100 9,795.30 10,087.85 9,767.30 -2.24%
NIfty smallcap 50 4,376.25 4,492.50 4,359.30 -1.65%
Nifty 100 18,361.15 18,664.75 18,324.40 -1.13%
Nifty 200 9,605.05 9,772.10 9,586.80 -1.18%
Nifty 50 18,199.10 18,473.35 18,162.75 -1.01%


चढ़ने वाले शेयर

बाजार में आज फार्मा शेयरों में सबसे तेजी रही है ऐसे में सन फार्मा 1.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा एचसीएल टेक 0.99 फीसदी, टीसीएस 0.74 फीसदी और नेस्ले 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों का बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 4.60 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 282.84 लाख करोड़ रुपये रहा जो मंगलवार को 287.43 लाख करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें 

Covid-19 Pandemic: शेयर बाजार में भारी गिरावट, पर क्यों डायग्नॉस्टिक और फार्मा कंपनियों में है जबरदस्त तेजी?