Stock Market Closing On 12 April 2024: हफ्ते के आखिरी सत्र में दोपहर बाद भारतीय शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली के चलते तेज गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार नीचे जा लुढ़का. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर भी गिरावट की मार पड़ी है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 793 अंकों की गिरावट के साथ 74,245 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 234 अंक गिरकर 22,519 अंकों पर बंद हुआ है. अमेरिकी में महंगाई दर में उछाल, कमोडिटी की कीमतों में तेजी के चलते बाजार में ये गिरावट आई है.

  

सेक्टर का हाल 

दोपहर बाद शेयर बाजार में आई तेज गिरावट से कोई भी सेक्टर बच नहीं सका. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, , इंफ्रा ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में 3943 शेयर्स में ट्रेड हुआ जिसमें 1467 शेयर्स तेजी के साथ जबकि 2371 शेयर्स गिरकर बंद हुए. 

BSE Sensex 74,244.90 74,951.88 74,189.31 -1.06%
BSE SmallCap 45,909.52 46,345.29 45,835.86 -0.52%
India VIX 11.53 11.61 11.11 3.83%
NIFTY Midcap 100 50,067.55 50,590.20 50,022.05 -0.62%
NIFTY Smallcap 100 16,496.40 16,653.30 16,473.95 -0.45%
NIfty smallcap 50 7,649.75 7,717.50 7,639.60 -0.10%
Nifty 100 23,254.90 23,466.80 23,244.40 -0.94%
Nifty 200 12,559.30 12,672.65 12,554.10 -0.89%
Nifty 50 22,519.40 22,726.45 22,503.75 -1.03%

400 लाख करोड़ के नीचे मार्केट कैप

शेयर बाजार में गिरावट के चलते शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट देखने को मिली है. बीएसई डेटा के मुताबिक एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे फिसलकर 399.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 402.16 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.40 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. 

गिरने और चढ़ने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में डिविज लैब 1.09 फीसदी, बजाज ऑटो 0.66 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.49 फीसदी, टीसीएस 0.42 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.36 फीसदी, नेस्ले 0.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वालों में सन फार्मा 3.99 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.28 फीसदी, पावर ग्रिड 2.58 फीसदी, टाइटन 2.48 फीसदी, ओएनजीसी 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें-

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का आने वाला है FPO, कंपनी ने इतना तय किया प्राइस बैंड