हिंडनबर्ग रिसर्च के तूफान से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ क्लोज, अडानी स्टॉक्स की शानदार वापसी
Stock Market Today: सुबह बाजार खुला तो उसके बाद अडानी समूहों के शेयरों में बड़ गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन निचले लेवल से समूह के शेयरों में खरीदारी लौटने से रिकवरी देखी गई.
Stock Market Closing On 12 August 2024: सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में जिस तूफान की उम्मीद की जा रही थी उस तूफान का बाजार ने बेहद आसानी और सुलझे तरीके से सामना कर लिया और बाजार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी बेहद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद
सुबह भारतीय शेयर बाजार 370 और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 480 और निफ्टी 155 अंकों तक नीचे जा फिसला. लेकिन फिर शेयर बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 825 अंकों के उछाल के साथ 80,000 के आंकड़े को पार करते हुए 81600 और निफ्टी 260 अंकों की तेजी के साथ 24,472 पर जा पहुंचा. लेकिन बाजार बंद होने से पहले मुनाफावसूली के चलते दिन के हाई से नीचे आ गया. औरप सेंसेक्स 57 अंकों की गिरावट के साथ 79,649 और निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 24,347 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स की 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 27 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 1.80 फीसदी, इंफोसिस 1.51 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.34 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.79 फीसदी. एचडीएफसी बैंक 0.70 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.36 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.32 फीसदी, टाटा स्टील 0.23 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.08 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.07 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 2.02 फीसदी, एनटीपीसी 2.02 फीसदी, पावर ग्रिड 1.50 फीसदी, एसबीआई 1.36 फीसदी, नेस्ले 1.15 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मार्केट कैप में मामूली गिरावट
आज के कारोबार में मार्केट कैपिटलाइजेशन में मामूली कमी आई है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 449.85 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है तो पिछले सत्र में 450.21 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से प्रभावित ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 36000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, एनर्जी, इंफ्रा और ऑटो स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें