Stock Market Closing: नहीं थम रही बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 57,000 तो निफ्टी 17,000 के नीचे गिरकर हुआ बंद
Share Market Update: सेंसेक्स 509 अंकों की गिरावट के साथ 56,598 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 148 अंक गिरकर 16,858 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 28th September 2022: भारतीय शेयर बजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी भारी मुनाफावसूली के चलते बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स 57,000 के नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे जा फिसला है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 509 अंकों की गिरावट के साथ 56,598 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 148 अंक गिरकर 16,858 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 19 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी में 50 में से 15 शेयरों में तेजी के साथ क्लोजिंग मिली जबकि 35 शेयरों में गिरावट देखी गई. बाजार में आज ऑटो, आईटी, और फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए. बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट रही.
BSE पर सोमवार को 3,532 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें केवल 1341 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 2086 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 105 शेयरों के भाव में कोई तब्दीली नहीं आई है.आज के ट्रेडिंग सेशन में 209 शेयर अपर सर्किट के साथ तो 218 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. बाजार का मार्केट कैप घटकर 268.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
एशियन पेंट्स 2.88 फीसदी, सन फार्मा 2.31 फीसदी, डॉ रेड्डी 2.11 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.62 फीसदी, पावर ग्रिड 1.39 फीसदी, नेस्ले 0.90 फीसदी, एचयूएल 0.85 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.70 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं हिंडाल्को 3.44 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 3.22 फीसदी, आईटीसी 2.96 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.85 फीसदी, रिलायस 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता