Stock Market Closing On 9th November 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन मिलाजुला रहा. सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बाजार में मुनाफावसूली लौटी और बाजार नीचे आ गया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 61,033 अंकों पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के साथ 18,157 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टरोअल अपडेट
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में रौनक बरकरार है. निफ्टी बैंक में तेजी रही वहीं एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई. लेकिन दूसरे सभी सेक्टर्स में गिरावट रही. ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, मेटल्स, मीडिया रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर जहां तेजी के साथ बंद हुए वहीं 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए वहीं 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 284 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयर्स
आज के ट्रेडिंग सत्र में जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 4.43 फीसदी, कोल इंडिया 2.50 फीसदी, आईटीसी 2.04 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.16 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.10 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 0.92 फीसदी, ब्रिटैनिया 0.87 फीसदी, यूपीएल 0.69 फीसदी, एचसीएल टेक 0.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
आज जिन शेयरों में गिरावट रही उनपर गौर करें तो हिंडाल्को 4.66 फीसदी, पावर ग्रिड 4.06 फीसदी, डिविज लैब 3.39 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.35 फीसदी, ग्रासिम 1.67 फीसदी, सन फार्मा 1.44 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.43 फीसदी, एनटीपीसी 1.39 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.16 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.02 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें