Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 900 निफ्टी 260 अंक गिरकर हुआ बंद
Stock Market Update: कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 890 अंकों की गिरावट के साथ 57,011 और निफ्टी 263 अंकों की गिरावट के साथ 16985 पर बंद हुआ है.
![Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 900 निफ्टी 260 अंक गिरकर हुआ बंद Indian Stock Market falls heavly due to profit booking and sell off by Foreign investors Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 900 निफ्टी 260 अंक गिरकर हुआ बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/06115037/Sensex-Down-07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था. लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बाजार में मुनाफावसूली लौटी. सेंसेक्स 57,000 के नीचे औक निफ्टी 17,000 से नीचे जा फिसला. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 890 अंकों की गिरावट के साथ 57,011 और निफ्टी 263 अंकों की गिरावट के साथ 16985 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर लाल निशान में जाकर बंद हुये है तो निफ्टी के 50 शेयरों में 44 लाल निशान में बंद हुये.
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 930 अंक गिरकर 35,618 पर बंद हुआ है. मिड कैप स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई. ऑटो सेक्टर, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी भारी बिकवाली रही. वहीं आज केवल आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही.
भारी गिरावट के बावजूद आज तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों पर नजर डालें तो विप्रो 4.11 फीसदी, इंफोसिस 2.78 फीसदी, एचसीएल टेक 1 फीसदी, पावर ग्रिड 0.84 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं बजाज फिनसर्व 2.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.88 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.42 फीसदी, ओएनजीसी 4.09 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.60 फीसदी, टाईटन 3.26 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)