Stock Market Opening On 10th November 2022: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई बाजार गिरे हुए हैं जिसके चलते भारतीय बाजार नीचे की तरफ खुला है. सेंसेक्स 61,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 60,709 अंकों पर खुला है तो निफ्टी में 90 अंक नीचे 18,066 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है.


सेक्टर का हाल
बाजार में गिरावट के चलते फार्मा सेक्टर केवल एक सेक्टर है जिसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो बाकी 31 शेयरों में गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं बाकी 21 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में इस गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 283 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. 


चढ़ने वाले शेयर्स 
जिन शेयरों में तेजी है उनपर नजर डालें तो सिप्ला 1.76 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.17 फीसदी, एचयूएल 0.92 फीसदी, डिविज लैब 0.80 फीसदी, भारती एयरटेल 0.62 फीसदी, अडानी इँटरप्राइजेज 0.58 फीसदी, यूपीएल 0.57 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.41 फीसदी, बजाज ऑटो 0.39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.  


गिरने वाले शेयर
जिन शेयरों में मुनाफावसूली देखी जा रही है उनमें टाटा मोटर्स 4.44 फीसदी, एक्सिस बैंक 2 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.67 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.51 फीसदी, आईशर मोटर्स 1.32 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.13 फीसदी, ग्रासिम 1.11 फीसदी, टाटा स्टील 0.99 फीसदी, रिलायंस 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


ये शेयर हैं एक्टिव
दिग्गज निजी बैंक एक्सिस बैंक में सरकार 1.55 फीसदी अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जिसके चलते ये शेयर फोकस में रहने वाला है तो Nykaa के शेयर में प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के दौरान निवेश करने वाले निवेशक लॉक इऩ पीरियड खत्म होने के चलते बिकवाली करेंगे जिसके चलते शेयर पर दबाव रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें 


Income Tax: क्या छूट वाली पुरानी इनकम टैक्स व्यवस्था होगी खत्म? PMEAC के अध्यक्ष विवेक देबरॉय के बयान से उठे कई सवाल!