Stock Market Update: साल 2021 के खत्म होने के एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया. यही वजह है कि गुरुवार को 30 दिसंबर को कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 57,794 और निफ्टी केवल 10 अंकों की गिरावट के साथ 17,203 पर बंद हुआ. दरअसल नए साल के आने की वजह से बाजार से निवेशक गायब हैं. इसके चलते बाजार में वॉल्यूम बेहद घट गया है. यही वजह है कि बाजार बेहद ठंडा कारोबार कर रहा है.
बाजार में एक बार फिर आज आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. फार्मा, बैंकिंग, एमएमसीजी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर में भी खरीदारी देखी गई. वहीं ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी ठंडा कारोबार देखा गया.
चढ़ने वाले शेयर
आज चढ़ने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एनटीपीसी 3.05 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.95 फीसदी, सिप्ला में 1.84 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.77 फीसदी, बिप्रो में 1.48 फीसदी, टाइटन में 1.46 फीसदी, ओएनजीसी में 1.15 फीसदी और टीसीएस में 1.06 फीसदी की तेजी देखी गई.
ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: पहली जनवरी से हो जाएंगे ये बड़े बदलाव, ATM से कैश निकालने से लेकर कपड़े खरीदना होगा महंगा
गिरने वाले शेयर्स
बाजार में बिकवाली में एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, बजाज फाइनैंस, एसबीआई, एचडीएफसी लाईफ , ग्रासिम, बीपीसीएल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.