Stock Market Opening: पांच राज्यों में विधानसभा नतीजें आज आयेंगे. गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन एक्जिट पोल के नतीजों से सत्ताधारी बीजेपी के सबसे कई राज्यों उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों में वापसी के संकेत मिल रहे हैं. जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुल सकते हैं. साथ में एशियाई शेयर बाजारों में भी शानदार तेजी है जिसके चलते आज बाजार शानदार बढ़त के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 300 अंकों की तेजी के साथ 16,648 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
एशियाई बाजारों की बात करें तो ताईवान ( Taiwan) का शेयर बाजार 2.53 फीसदी के साथ , स्ट्रेट टाईम्स ( Strait Times) 1.75 फीसदी, कोस्पी ( Kospi) 2.10 फीसदी, हैंगसेंग ( Hangseng) 1.69 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. शंघाई का इंडेक्स भी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए उसके चलते भी बाजार में तेजी है. नैसडैक ( Nasdaq) 3.59% की तेजी के साथ 460 अंक चढ़कर बंद हुआ है.
इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 54,647.33 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 331.90 अंक यानी 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 16,345.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
बना रहे हैं कहीं घूमने की प्लानिंग तो IRCTC के गोवा पैकेज टूर का उठाएं लाभ, मिलेंगी कई सुविधाएं