Stock Market Closing On 24th January 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा. ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था. लेकिन बाजार ने मुनाफावसूली लौटने के चलते अपनी बढ़त गवां दी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 37 अंकों की मामूली तेजी के साथ 60,978 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 18,104 अंकों पर बंद हुआ है.  

सेक्टोरल अपडेट 

आज के कारोबारी सत्र में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फाइनैंशियल सर्विसेज, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, मेटल्स, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ तो 14 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,978.75 61,266.06 60,849.12 00:00:52
BSE SmallCap 28,422.45 28,666.55 28,394.58 -0.43%
India VIX 13.66 13.81 13.30 0.29%
NIFTY Midcap 100 31,151.85 31,370.25 31,107.70 -0.39%
NIFTY Smallcap 100 9,531.10 9,606.10 9,516.15 -0.37%
NIfty smallcap 50 4,302.60 4,331.45 4,296.10 -0.20%
Nifty 100 18,245.35 18,323.75 18,210.50 -0.02%
Nifty 200 9,534.45 9,576.35 9,517.90 -0.07%
Nifty 50 18,118.30 18,201.25 18,078.65 -0.01%

चढ़ने वाले शेयर्स 

आज का कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स 3.34 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.27 फीसदी, एचसीएल टेक 1.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.17 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, एचडीएफसी 1.04 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.66 फीसदी, टीसीएस 0.56 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.54 फीसदी, आईटीसी 0.44 फीसदी, भारती एयरटेल 0.36 फीसदी, टाइटन 0.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर्स 

गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक 2.50 फीसदी, पावर ग्रिड 1.76 फीसदी, टाटा स्टील 1.31 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.30 फीसदी, लार्सन 1.18 फीसदी, एसबीआई 1.06 फीसदी, सन फार्मा 0.84 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.61 फीसदी, रिलायंस 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में उछाल

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 280.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो सोमवार को  280.81 लाख करोड़ रुपये रहा था. निवेशकों की संपत्ति में 44000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें 

छंटनी के इस दौर में कर्मचारियों की नौकरी बचा सकती हैं कंपनियां, जॉब बचाए रखने के भी हैं विकल्‍प