Indian Stock Market Closing On 9 October 2024: आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी में आने वाले दिनों में ब्याज दर घटने के संकेत दिए हैं. इसके बावजूद कारोबार के आखिरी घंटे में एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आ गई. निफ्टी दिन के हाई से 280 और सेंसेक्स में 1000 अंक नीचे जा फिसला. जबकि सुबह से बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रौनक देखने को मिली है. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 168 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 81,467 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक गिरकर 24981 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 9 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 29 तेजी के साथ जबकि 21 गिरकर बंद हुए. चढ़ने वाले शेयरों में  टाटा मोटर्स 2.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.92 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.80 फीसदी, एसबीआई 1.66 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.57 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.50 फीसदी, भारती एयरटेल 1.44 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.35 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में आईटीसी 3.08 फीसदी, नेस्ले 2.21 फीसदी, रिलायंस 1.65 फीसदी, एचयूएल 1.47 फीसदी, एल एंड टी 1.13 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ का उछाल 


सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 462.43 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 459.50 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि एफएमसीजी, बैंकिंग, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हरियाली देखने को मिली है. 


ये भी पढ़ें 


India Largest IPO: नाम बड़े पर दर्शन छोटे! दस हजार करोड़ रुपये से बड़े IPO लाने वाली कंपनियों ने लिस्टिंग पर किया निराश