Stock Market Closing On 23rd February 2023: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अडानी समूह के ऊर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आने के बाद से बाजार के बिगड़े मूड के चलते बाजार में लगातार मुनाफावसूली देखी जा रही है जिसके इस हफ्ते चौथे सेशन में भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 59,606 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 17,511 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर अपडेट 

आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , आयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में मुनाफावसूली के चलते निफ्टी का दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. नइफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर हरे निशान में तो 17 लाल निशान में बंद हुए. 

 

BSE Sensex 59,615.82 59,960.04 59,406.31 -0.22%
BSE SmallCap 27,632.31 27,716.17 27,417.92 0.08%
India VIX 15.08 16.01 14.52 -3.29%
NIFTY Midcap 100 30,165.65 30,257.60 29,883.50 -0.15%
NIFTY Smallcap 100 9,237.65 9,276.80 9,158.35 -0.08%
NIfty smallcap 50 4,186.45 4,194.30 4,137.90 0.40%
Nifty 100 17,286.30 17,386.30 17,224.20 -0.28%
Nifty 200 9,058.70 9,106.00 9,019.40 -0.26%
Nifty 50 17,511.25 17,620.05 17,455.40 -0.25%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर 

आज के सेशन में टाटा स्टील 0.67 फीसदी, सन फार्मा 0.52 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.42 फीसदी, टीसीएस 0.40 फीसदी, एचसीएल टेक 0.38 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.38 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.24 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.21 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एशियन पेंट्स 3.20 फीसदी, लार्सन 1.40 फीसदी, टाइटन 1.34 फीसदी, इंड,इंड बैंक 1.30 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


निवेशकों को नुकसान 

आज के ट्रेडिंग सेशन में भी निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 260.88 लाख करोड़ रुपये रह गया जबकि बुधवार के 261.34 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में निवेशकों को कुल 46,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Indian Economy: आईएमएफ की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा-2023 में ग्लोबल ग्रोथ में 15 फीसदी का योगदान देगा भारत