Stock Market Opening: बिकवाली के चलते भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 1500 अंक गिरकर 53,000 के नीचे फिसला
Stock Market Update: सेंसेक्स 53,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1454 और निफ्टी 419 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
Stock Market Opening On 13th June, 2022: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिकी और एशियाई शेयरों में गिरावट के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. सेंसेक्स 53,000 अंकों के नीचे जा फिसला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1356 और निफ्टी 373 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
कैसे खुले बाजार
आज शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है. बीएसई का सेंसेक्स सुबह पहले 1100 अंकों की गिरावट के साथ खुला और बिकवाली के बढञने के चलते ये गिरावट 1465 अँकों तक जा पहुंची. फिलहाल सेंसेक्स 52,867 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी सुबह 300 अंकों के गिरावट के साथ खुला. लेकिन गिरावट का दायरा बढ़ता चला गया और निफ्टी 414 अंकों की गिरावट के साथ 15,786 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 1,000 अँकों के साथ ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. आईटी शेयरों में चौतरफा बिकवाली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 49 लाल निशान में ट्रेड कर रहे जबकि केवल एक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
आज के टॉप लूजर्स
गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 4.74 फीसदी, बजाज फाइनैंस 4.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.82 फीसदी, लार्सन 3,74 फीसदी, एसबीआई 3.72 फीसदी, एचडीएफसा 3.37 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 3,26 फीसदी, इंफोसिस 3.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
FD For Senior Citizen: ये 3 प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 7.10% तक का दे रहे रिटर्न, जानें डिटेल्स