(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार
Stock Market Opening:ओपनिंग के समय सेंसेक्स 133 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 54,459 पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,316 पर पर खुला है.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 133 अँक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंकों की तेजी के साथ खुला है.
कैसे रही बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स 133 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 54,459 पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,316 पर पर खुला है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स निफ्टी में और तेजी देखी गई. लेकिन फिर बाजार लाल निशान में आ गया. अब बाजार सीमित दायरे में कभी हरे तो कभी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स निफ्टी की कैसी है चाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 11 लाल निशान में कारोबार कर रहे. आज निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो 17 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में बैंकिंग, ऑटो, फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी है तो मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी जो 3.08 फीसदी, महिंद्रा 2.59 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.82 फीसदी, टाइटन 1.66 फीसदी, नेस्ले 1.32 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.25 फीसदी, एनटीपीसी 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
टाटा स्टील के शेयर में 10 फीसदी, आईटीसी 1.93 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.56 फीसदी, भारती एयरटेल 0.40 फीसदी, एचसीएल टेक 1025 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: कम हो चुके हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स