Stock Market Opening On 22nd November 2022: सोमवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार की सुबह तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 94 अंकों के उछाल के साथ 61234 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों के उछाल के साथ 18180 अंकों पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 68 तो निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टर का हाल
बाजार में आज बैंकिंग, सरकारी कंपनियों, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, इंफ्रा , कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि आईटी, ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर के शेयर में गिरावट है. मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो 17 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर्स
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 1.98 फीसदी, लार्सन 0.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.78 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.75 फीसदी, एचयूएल 0.70 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.68 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.53 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो पावर ग्रिड 0.64 फीसदी, नेस्ले 0.58 फीसदी, सन फार्मा 0.50 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.23 फीसदी, टीसीएस 0.22 फीसदी, टाटा स्टील 0.14 फीसदी, विप्रो 0.10 फीसदी, एचडीएफसी 0.08 फीसदी, भारती एयरटेल 0.04 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट है. शेयर 500 रुपये के नीचे जा लुढ़का है फिलहाल शेयर 485 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़े
Milk Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट, जानें जुलाई 2021 के बाद कितनी बार बढ़े दूध के दाम?