Stock Market Opening On 3rd February 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार में तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 420 अंकों के उछाल के साथ 60350 और नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज का निफ्टी 111 अंकों के उछाल के साथ 17,721 अंकों पर खुला है. हालांकि ऊपरी स्तर से बाजार थोड़ा नीचे आया है.  


सेक्टोरल अपडेट 


आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी है जबकि आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर स्टॉक्स में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ तो 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 26 तेजी के साथ तो 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


तेजी वाले शेयर्स


आज के ट्रेड में टाइटन कंपनी 4.33 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.15 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.24 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.84 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.73 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.58 फीसदी, एचडीएफसी 1.36 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.88 फीसदी, एसबीआई 0.79 फीसदी, भारती एयरटेल 0.63 फीसदी, टीसीएस 0.58 फीसदी, विप्रो 0.51 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.38 फीसदी, आईटीसी 0.27 फीसदी, मारुति 0.33 फीसदी, लार्सन 0.29 फीसदी, एनटीपीसी 0.25 फीसदी और इंफोसिस 0.22 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 


गिरने वाले शेयर्स 


गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.54 फीसदी, रिलायंस 0.76 फीसदी, नेस्ले 0.41 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.33 फीसदी, पावर ग्रिड 0.31 फीसदी, आईटीसी 0.20 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.18 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.12 फीसदी, सन फार्मा 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


अडानी के शेयर्स फिर गिरे 


अडानी समूह के शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. कंपनियों के शेयर 5 से 20 फीसदी तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी इंटरप्राइजेज 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1252 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


New Tax Regime: 7 लाख रुपये सालाना इनकम पर टैक्स छूट के एलान का कितने टैक्सपेयर्स को मिलेगा लाभ, जानिए