Stock Market Opening: वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, IT और बैंकिंग शेयर फिसले
Share Market Update: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 17,087 अंकों पर खुला है.
Stock Market Opening On 13th October 2022: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सुबह गिरावट के साथ खुले हैं. निवेशकों की बिकवाली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 17,087 अंकों पर खुला है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एफएमसीजी, एनर्जी शेयरों में तेजी है वहीं आईटी , बैंकिंग, रियल एस्टेट, जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी है तो मिड कैप इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 14 शेयर तेजी के साथ तो 16 शेयर गिरावट के साथ खुले हैं.
चढ़ने वाले शेयर
आज के ट्रेडिंग सत्र में जो शेयर बढ़त के साथ खुले हैं उनमें एचसीएल टेक 3.25 फीसदी, महिंद्रा 1.27 फीसदी, सन फार्मा 0.92 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.87 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.67 फीसदी, एनटीपीसी 0.67 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.38 फीसदी, पावर ग्रिड 0.37 फीसदी, आईटीसी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
खराब नतीजों के चलते विप्रो 5.11 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी 1.02 फीसदी, टीसीएस 0.74 फईसदी, बजाज फिनसर्व 0.71 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.56 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.46 फीसदी, लार्सन 0.38 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
बाजार में कुल 3571 शेयरों में 1602 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 1840 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में 107 शेयर में अपर सर्किट लगा है. वहीं 71 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. फिलहाल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मामूली घटकर 271.64 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ें
Retail Inflation Data: महंगाई से राहत नहीं, सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी रही