Stock Market Opening: दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 600 अंक नीचे खुला
Stock Market Update: बीएसई का सेंसेक्स 661 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 54,646 अंकों पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 190 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 16,287 पर ट्रेड कर रहा है.
![Stock Market Opening: दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 600 अंक नीचे खुला Indian Stock Market Open In Red Due To Global Cues On 10th June 2022, Sensex Down By 600 Points Stock Market Opening: दुनियाभर के शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्स 600 अंक नीचे खुला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/542b36e15c26bc81112794b5b0f35d9c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening On 10th June, 2022: अमेरिकी और एशियाई शेयरों में गिरावट के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 561 अँकों तो निफ्टी में 194 अंकों के करीब गिरावट के साथ खुला है.
कैसे खुले बाजार
आज शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है. बीएसई का सेंसेक्स 661 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 54,646 अंकों पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 190 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 16,287 पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. आईटी शेयरों में चौतरफा बिकवाली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो केवल 3 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे जबकि 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 46 लाल निशान में ट्रेड कर रहे जबकि 4 केवल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
जानें बाजार के टॉप गेनर्स
आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प 1.47 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.16 फीसदी, बजाज ऑटो, 0.75 फीसदी, इंडिगो 0.83 फीसदी, ट्रेंट 1.34 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.43 फीसदी, टाइटन 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
आज के टॉप लूजर्स
गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो हिंडाल्को 2.94 फीसदी, विप्रो 2.40 फीसदी, टाटा स्टील 2.19 फीसदी, इंफोसिस 1.93 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.82 फीसदी, JSW Steel 1.81 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.65 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.54 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.43 फीसदी, की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)