Stock Market Opening On 9th June, 2022: अमेरिकी और एशियाई शेयरों में गिरावट के चलते गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 300 अँकों तो निफ्टी में 100 अंकों के करीब गिरावट के साथ खुला है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है. बीएसई का सेंसेक्स 336 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 54,546.60 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 104 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 16,246 पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें
आज एनर्जी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में गिरावट है. आईटी शेयरों में चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 9 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है वहीं केवल 3 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
जानें बाजार के टॉप गेनर्स
आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डी 2.15 फीसदी, रिलायंस 0.86 फईसदी, सन फार्मा 0.67 फीसदी, इंफोसिस 0.22 फीसदी, एनटीपीसी 0.19 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.02 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
आज के टॉप लूजर्स
गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स 1.87 फीसदी, एचसीएल टेक 1.23 फीसदी, नेस्ले 1.11 फीसदी, टीसीएस 1.01 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.01, पावर ग्रिड 0.85 फीसदी, लार्सन 0.81 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.78 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price Today: कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल पार, चेक करें पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट्स