Stock Market Opening On 1st December 2022: भारतीय शेयर बाजार दिसंबर महीने के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 367 अंकों के उछाल के साथ अपने उच्चतम स्तर 63,467 पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113 अंकों के उछाल के साथ 18,871 पर खुला है. लेकिन बाजार में तेजी यही नहीं थमी बल्कि निवेशकों की खऱीदारी के चलते सेंसेक्स 63500 के लेवल को पार करते हुए 63583 पर जा पहुंचा और 18,887 के ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा. बाजार में इस शानदार तेजी की वजह को देखें तो अमेरिकी बाजार के तेजी के साथ बंद होने और एशियाई बाजारों के तेजी के साथ खुलने के चलते भारतीय बाजारों में ये तेजी है. 


सेक्टर का हाल
बाजार में इस शानदार तेजी के बीच बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार तेजी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. तो निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ खुला है तो 23 शेयरों में गिरावट है. 


तेजी वाले शेयर
आज आईटी स्टॉक्स में तेजी है तो टेक महिंद्रा 2.01 फीसदी, इंफोसिस 2 फीसदी, एचसीएल टेक 1.74 फीसदी, विप्रो 1.73 फीसदी, टीसीएस 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.50 फीसदी, लार्सन 1.28 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.


गिरावट वाले शेयर 
तेजी के बावजूद बाजार में जिन शेयरों में मुनाफावसूली है उनमें एचयूएल 0.94 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.49 फीसदी, पावर ग्रिड 0.36 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.35 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 फीसदी, एनटीपीसी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


GDP Data: धीमी हुई भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार, 2022-23 की दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी रही GDP