Stock Market Opening On 4th November 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार की शुरुआत हुई है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 102 अंकों की तेजी के साथ 60,936 पर खुला है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 18,090 अंकों पर खुला है.
सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट मीडिया, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं आईटी, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो 17 शेयर लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में तेजी है उनपर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 2.65 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.05 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.87 फीसदी, टाटा स्टील 0.78 फीसदी, एसबीआई 0.70 फीसदी, लार्सन 0.55 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.44 फीसदी के तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों पर गौर करें तो इंफोसिस 1.13 फीसदी, टीसीएस 0.97 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.88 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.83 फीसदी, एचसीएल टेक 0.78 फीसदी, सन फार्मा 0.43 फीसदी, एचयूएल 0.35 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.33 फीसदी, भारती एयरटेल 0.23 फीसदी, विप्रो 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि बैंकिंग शेयरों में तेजी बनी रही सकती है. शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट, हेड ऑफ रिचर्स डॉ रवि सिंह के मुताबिक बैंक निफ्टी आज का कारोबारी सत्र में 41150 से लेकर 41250 के रेंज के बीच खुलने के बाद 40800 से लेकर 41400 के बीच ट्रेड कर सकता है. उन्होंने 41500 के टारगेट के लिए 41200 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें