Stock Market Opening On 24th February 2023: चार दिनों तक गिरावट के साथ बंद होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 253 अंकों की तेजी के साथ 59,859 अंकों पर खुला है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ खुला है. बाजार में बैंक निफ्टी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. हालांकि बीते कई ट्रे़ड सेशन में बाजार तेजी के साथ जरूर खुला है लेकिन मुनाफावसूली और बिकवाली के चलते बाजार क्लोजिंग के समय नीचे आ जा रहा था. 


सेक्टरोल अपडेट


आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर में खरीदारी देखी जा रही है. केवल मीडिया सेक्टर के शेयर में गिरावट है. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी है. बैंक निफ्टी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इंडेक्स में 0.75 फीसदी का उछाल है. निफ्टी आईटी भी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर तेजी के साथ तो 13 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


तेजी वाले शेयर 


आज के ट्रेड में इंडसइंड बैंक 1.33 फीसदी, एसबीआई 1.23 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.18 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.93 फीसदी, इंफोसिस 0.88 फईसदी, एनटीपीसी 0.88 फीसदी, भारती एयरटेल 0.71 फीसदी, विप्रो 0.65 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.63 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.62 फीसदी और एचसीएल टेक 0.62 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


गिरावट वाले शेयर 


आज के ट्रेड में महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.86 फीसदी, आईटीसी 0.50 फीसदी, टाटा स्टील 0.49 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.47 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.40 फीसदी, मारुतु सुजुकी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


बाजार में तेजी की वजह ग्लोबल बाजार में तेजी है. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. तो एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है जिसका असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें 


Wheat-Atta Price Hike: सरकार का दावा, 3 बार ई-ऑक्शन में गेहूं बेचने पर कम हुए दाम, पर रिटेल मार्केट में अभी भी महंगा मिला रहा गेहूं-आटा